भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह और नये नवेले आकाश सिंह यादव एक रोमांटिक गाना शूट कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम है चोर मचाए शोर, देखिए गाने की शूटिंग से पहले दोनों किस तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। जिसमें काजल राघवानी और रानी चटर्जी भी नजर आई थी। #anjanasingh #kajalraghwani #akashsinghyadav #chormachayeshor